
उत्तर प्रदेश : 1 जून से मिलेगी आंशिक कर्फ्यू में राहत , देखिए किस-किस जनपद को मिली राहत
उत्तर प्रदेश सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू लागू किया था। जिसमें 1 जून से कुछ राहत मिलने की आशंका जाहिर हो रही है। लेकिन जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी,600 से कम केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम
उत्तर प्रदेश सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू लागू किया था। जिसमें 1 जून से कुछ राहत मिलने की आशंका जाहिर हो रही है। लेकिन जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी,600 से कम केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेंगे बाज़ार, साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी,55 जिलों को मिलेगी छूट। सिनेमाघर, मॉल व जिम पर पाबंदी जारी रहेगी।
आपको बता दें कि सिनेमाघर मॉल और जिम के साथ-साथ रेस्टोरेंट्स के खोलने की अनुमति है लेकिन आप वहां बैठकर खाना नहीं खा सकते। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी।
मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया समेत 20 ऐसे जनपद हैं। जहां कोई छूट नहीं है। 20 ऐसे जिले जहां कोरोना वायरस के मामले 600 से ज्यादा हैं वहां अभी कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इन जिलों में राहत देने के संबंध में 1 सप्ताह बाद समीक्षा करके निर्णय लिया जाएगा। जिन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत दी जा सकती है वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह लागू रहेगा। हालांकि, अभी इस पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है पर इस पर चर्चा चल रही है।