
किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , घर में मचा कोहराम
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के हुजूपुर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किशोर ने आम की बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कटका मरौठा गांव निवासी श्रवण कुमार सिंह के 16 वर्षीय बेटे शुभम सिंह उर्फ अंकित की तबियत
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के हुजूपुर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए किशोर ने आम की बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कटका मरौठा गांव निवासी श्रवण कुमार सिंह के 16 वर्षीय बेटे शुभम सिंह उर्फ अंकित की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी। परिजन बेटे का इलाज भी करवा रहे थे, लेकिन तबियत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। जिससे किशोर मानसिक रूप से परेशान रहता था।
शुक्रवार की शाम वह खेत की रखवाली करने गया था, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। परिजन ढूंढने निकले तो देखा कि आम के बाग में वह फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वार्ता