
बेशकीमती कैलिफोर्नियम के साथ 8 तस्करों को पुलिस ने दबोचा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस अपराधियों एवं तस्करों की धरपकड़ अभियान में तेजी से कार्य कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो बेशकीमती धातु कैलिफोर्निया बेचने के लिए सौदा कर रहा था। लखनऊ पुलिस
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस अपराधियों एवं तस्करों की धरपकड़ अभियान में तेजी से कार्य कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो बेशकीमती धातु कैलिफोर्निया बेचने के लिए सौदा कर रहा था। लखनऊ पुलिस ने 8 तस्करों के पास से 340 ग्राम 20 कीमती कैलिफोर्निया बरामद किया है।
पुलिस का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह धातु 27 लाख डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपये) प्रतिग्राम की दर से बिकता है। इस हिसाब से 340 ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 6460 करोड़ रुपये है। गिरोह में यूपी, बिहार और पं. बंगाल के जालसाज शामिल हैं। वही लखनऊ पुलिस ने धातु की प्रमाणिकता की जांच करने के लिए नमूना आईआईटी कानपुर भेजा है जो धातु की प्रमाणिकता की जांच करेगा।
प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर प्रशांत मिश्रा के मुताबिक गुरुवार देर रात पॉलीटेक्निक चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को दबोचा। इनमें एलडीए कालोनी आशियाना का अभिषेक चक्रवर्ती, हनुमान नगर नेवादा बिहार का महेश कुमार, शाहजहांपुर पटना बिहार का रविशंकर, मानसनगर कृष्णानगर का अमित कुमार सिंह, गुलजार नगर बाजारखाला का शीतल गुप्ता उर्फ राज गुप्ता, बस्ती लौकिहवा का हरीश चौधरी, कठौतिया सांवडी बस्ती का रमेश तिवारी और बेलवाडाड़ी गांधीनगर बस्ती श्याम सुंदर शामिल है। अभिषेक मूलरुप से पं. बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार रुपये नकद, एक कार, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। दबोचने वाली टीम में चौकी प्रभारी पॉलीटेक्निक कमलेश राय, शिवमंगल सिंह, हेड कांस्टेबल ऋषि तिवारी रहे। पुलिस के मुताबिक गिरोह के अभी कई और सदस्य हैं, जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है।