पलिया के पत्रकारों ने पलिया तहसील पुलिस का किया बहिष्कार

पलिया के पत्रकारों ने पलिया तहसील पुलिस का किया बहिष्कार

लखीमपुर खीरी : पलिया के वरिष्ठ पत्रकार जय कुमार गुप्ता के पुत्र राज गुप्ता (पत्रकार न्यूज़ 24) के साथ दबंगों द्वारा की गई मामूली मारपीट के दौरान स्थानीय पुलिस ने छोटी सी घटना को लूट में दर्ज कर लिया। पत्रकार पर बिना किसी जांच के लूट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : पलिया के वरिष्ठ पत्रकार जय कुमार गुप्ता के पुत्र राज गुप्ता (पत्रकार न्यूज़ 24) के साथ दबंगों द्वारा की गई मामूली मारपीट के दौरान स्थानीय पुलिस ने छोटी सी घटना को लूट में दर्ज कर लिया। पत्रकार पर बिना किसी जांच के लूट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित समस्त पत्रकारों की बैठक में स्थानीय पुलिस प्रशासन का बहिष्कार किया गया साथ ही मुख्यमंत्री सहित मानवाधिकार सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की गई है। कार्रवाई ना होने पर सोमवार से समस्त पत्रकार पलिया कोतवाली परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन को विवश होंगे।

रिपोर्ट : अमरकांत

Recent News

Follow Us