ट्रैक्टर तथा बाइक आपस में हुई जोरदार भिंडित बाइक सवार का टूटा पैर

ट्रैक्टर तथा बाइक आपस में हुई जोरदार भिंडित बाइक सवार का टूटा पैर

बहराइच:- जनपद के थाना पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत खुटेहना पुलिस चौकी समीप ट्रैक्टर ट्राली तथा बाइक के आपस में टक्कर हो जाने से बाइक सवार सिराज अहमद हुआ घायल जिसका तीन जगह से टूटा पैर मौके पर उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर भिजवाया हॉस्पिटल चल रहा है सिराज अहमद का इलाज बताते चलें 26-05-2021 समय

बहराइच:- जनपद के थाना पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत खुटेहना पुलिस चौकी समीप ट्रैक्टर ट्राली तथा बाइक के आपस में टक्कर हो जाने से बाइक सवार सिराज अहमद हुआ घायल जिसका तीन जगह से टूटा पैर मौके पर उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर भिजवाया हॉस्पिटल चल रहा है सिराज अहमद का इलाज

बताते चलें 26-05-2021 समय करीब शाम 8:00 बजे बहराइच से गोंडा मार्ग पर खुटेहना पुलिस चौकी थाना पयागपुर के पास हुई जोरदार टक्कर में सिराज अहमद को काफी चोटें आई जिसका पैर तीन जगह से टूट गया सिराज अहमद कोल्हुआ गांव में अपने नाना के घर से वापस आ रहा था कि रास्ते में खुटेहना पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि पीछे से ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मारा जिससे बाइक सवार सिराज मौके पर ही गिर गया जिसका पैर टूट गया तथा काफी चोटें आई मौके पर उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवा दिया जिसका इलाज चल रहा है उधर ट्रैक्टर चालक संतोष यादव पुत्र बाबू यादव ग्राम पंचायत कौरेपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के दबंग किस्म के व्यक्ति हैं उन्होंने जब ट्रैक्टर का पीछा किया उनके घर पहुंचने पर ट्रैक्टर को घर के अंदर कर लिया गया और जो वहां गए उनको बताया कि भाग जाओ वरना तुम लोग भी मार खाओगे तो वहीं सिराज के भाई राशिद पुलिस चौकी खुटेहना मैं सूचना देने का प्रयास किया किंतु वहां के चौकी में मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया कि थाना पयागपुर में एप्लीकेशन दे वहां पर आप का शिकायत दर्ज किया जाएगा।

रिपोर्ट राहुल तिवारी जिला संवाददाता गोंडा

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us