
तेज रफ्तार बोलेरो ने दो बाइकों को मारी टक्कर , 5 की मौत
उन्नाव। दिन प्रतिदिन तेज रफ्तार वाहनों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अनियंत्रित रफ्तार आए दिन कई लोगों के लिए घातक साबित होती है। मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के सामने आया है जहां पर गुरुवार को देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक सवारों को भीषण टक्कर मार दी। जिससे एक
उन्नाव। दिन प्रतिदिन तेज रफ्तार वाहनों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अनियंत्रित रफ्तार आए दिन कई लोगों के लिए घातक साबित होती है। मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के सामने आया है जहां पर गुरुवार को देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक सवारों को भीषण टक्कर मार दी। जिससे एक बच्ची समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया।आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्नाव के फतेहपुर चौरासी के थाना क्षेत्र में कस्बे के निरीक्षण भवन के पास बोलेरो ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची समेत 5 की मौत हो गई।
मृतकों में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे आशीष कुरील निवासी काली मिट्टी फतेहपुर चौरासी, सौरभ निवासी बद्री पुरवा फतेहपुर चौरासी, रजयपाल, राकेश , अर्पित आदि लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो खंती में पलट गई। पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्ट : पंकज शुक्ला