
ट्रक और डम्फर की भिंड़त से लगी आग , ट्रक चालक व खलासी की आग में झुलसने से मौत
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बक्शा इलाके के फतेहगंज बाजार के पास जौनपुर – प्रयागराज मार्ग पर बुधवार की आधी रात के बाद ट्रक व डम्फर में हुई आमने सामने टक्कर में ट्रक में भीषण आग लग गयी जिससे ट्रक चालक व खलासी की झुलसने से मौत हो गयी।डम्फर में फंसे चालक को
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बक्शा इलाके के फतेहगंज बाजार के पास जौनपुर – प्रयागराज मार्ग पर बुधवार की आधी रात के बाद ट्रक व डम्फर में हुई आमने सामने टक्कर में ट्रक में भीषण आग लग गयी जिससे ट्रक चालक व खलासी की झुलसने से मौत हो गयी।
डम्फर में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया गया।
पुलिस के अनुसार जौनपुर – प्रयागराज मार्ग पर चल रहे कार्य के लिए मिट्टी लदा डम्फर मछलीशहर की ओर से जौनपुर की ओर सीहीपुर जा रहा था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक ने डम्फर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रक में आग लग गयी।
आग में झुलसने से ट्रक चालक दीपू और खलासी की मृत्यु हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया है ।
वार्ता