
पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में पति ने काटी अपनी गर्दन, हालत गंभीर
हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के हसायन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हसायन में जटवान मोहल्ले में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटने की कोशिश की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि हसायन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जटवान
हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के हसायन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हसायन में जटवान मोहल्ले में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटने की कोशिश की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि हसायन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जटवान मोहल्ले में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर पति ने अपनी गर्दन काटली वहीं सूत्रों से पता चला है कि घायल युवक को अपनी पत्नी के पड़ोसी से अवैध संबंध होने का शक था जिससे गुस्से में आकर उसने अपनी गर्दन काट ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
वही इस घटना पर हाथरस पुलिस का कहना है कि थाना हसायन क्षेत्र के मौ० जाटवान में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर हुए विवाद में सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहां से घायल को बेहतर इलाज हेतु अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।