उधारी ना देने पर किसान को उतारा मौत के घाट , आरोपी गिरफ्तार

उधारी ना देने पर किसान को उतारा मौत के घाट , आरोपी गिरफ्तार

नवाबगंज(उन्नाव)। उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ेहरा गांव में एक युवक को मात्र ₹300 लेना एक युवक से भारी पड़ गया। आपको बता दें कि मृतक के सामने अपने ही गांव के किसी युवक से ₹300 लिए थे। जिसको है चुका नहीं सका जिसके चलते आरोपी और मृतक किसान में बहस होने लगी।

नवाबगंज(उन्नाव)। उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खड़ेहरा गांव में एक युवक को मात्र ₹300 लेना एक युवक से भारी पड़ गया। आपको बता दें कि मृतक के सामने अपने ही गांव के किसी युवक से ₹300 लिए थे। जिसको है चुका नहीं सका जिसके चलते आरोपी और मृतक किसान में बहस होने लगी। घटना देर रात की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खडे़हरा में रामचंद्र और सुनील में आपसी पैसे के लेनदेन में झगड़ा चल रहा था दोनों आपसी रिश्तेदार भी है इसी बीच मौके पर रामचंद्र के पिता बाबूलाल पहुंच गए तभी अभियुक्त सुनील ने बाबूलाल को धक्का दिया व पीटा जिससे सिर में चोट आने से बाबूलाल आयु  46 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद ग्राम खड़ेहरा की मौत हो गई।इसमें मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज अभियुक्त सुनील को गिरफ्तार करके उचित धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है।

रिपोर्ट : पंकज शुक्ला

Recent News

Follow Us