
प्रेमी के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
श्रावस्ती : कहते हैं कि प्यार जब किसी से होता है तो कुछ अच्छा और बुरा नहीं दिखता। और अगर प्यार को मंजिल नहीं मिलती तो कई लोग गलत रास्ता बना देते हैं जिससे वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौसहरा निवासिनी एक युवती
श्रावस्ती : कहते हैं कि प्यार जब किसी से होता है तो कुछ अच्छा और बुरा नहीं दिखता। और अगर प्यार को मंजिल नहीं मिलती तो कई लोग गलत रास्ता बना देते हैं जिससे वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौसहरा निवासिनी एक युवती का सिरसिया के बढ़ईनपुरवा निवासिनी अपनी बुआ के बेटे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की शादी भी तय हो गयी थी लेकिन दो दिन पूर्व फूफा व परिवार के अन्य लोगों ने शादी से इंकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने घर के पीछे स्थित एक पेड़ पर दुपट्टे का फंदा बना कर जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर कोठी के मजरा नौसहरा निवासिनी मंतुल (20) पुत्री मुस्ताक का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ईनपुरवा निवासी अपने फूफा के लड़के फरीद अहमद के साथ चल रहा था।
एक माह पूर्व दोनों का विवाह भी तय हो गया था। 24 मई को मंतुल की बारात आनी थी। जिसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी थी। बारात आने से दो दिन पूर्व ससुराल पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मामला सिरसिया पहुंचा। जहां पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्षों को थाने में बैठाकर आपस मे सुलह समझौता करा दिया था। थाने से वापस लौटने के बाद मंतुल देर शाम घर के पीछे स्थित आम के बाग में चली गई। जहां उसने अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर आम की डाल से लटक कर अपनी जान दे दी।