
आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया अपराधी मिर्ची
लखीमपुर-खीरी। निघासन जिला खीरी पुलिस की साख पर बट्टा लगाने वाला अपराधी मिर्ची पुलिस मुठभेड़ के दौरान आखिरकार गिरफ्त में आ ही गया।आखिर बच के जाता भी तो कहां?पुलिस के हाथ बहुत लम्बे जो होते हैं। मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी मिली कि बीते 24/05/21 को ग्राम पढुआ में ग्रामीणों एवं पुलिस पर हमला करने
लखीमपुर-खीरी। निघासन जिला खीरी पुलिस की साख पर बट्टा लगाने वाला अपराधी मिर्ची पुलिस मुठभेड़ के दौरान आखिरकार गिरफ्त में आ ही गया।आखिर बच के जाता भी तो कहां?पुलिस के हाथ बहुत लम्बे जो होते हैं। मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी मिली कि बीते 24/05/21 को ग्राम पढुआ में ग्रामीणों एवं पुलिस पर हमला करने वाला अपराधी तौकीर उर्फ मिर्ची गांव दुलही के पास छुपा हुआ है।पुलिस को यह भी सूचना मिली कि वह जल्द ही जिला छोड़कर भागने की फिराक में है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक निघासन और स्वाॅट टीम प्रभारी आवश्यक पुलिस जवानों के साथ मौके पर जा धमके। पुलिस को आता देख तौकीर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तौकीर के पैर पर एक गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। मौके से पुलिज़ द्वारा तौकीर को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही मौके पर तौकीर के कब्जे से एक अदद पौनिया तमंचा बारह बोर, दो खोखा कारतूस एवं चार जिन्दा कारतूस की बरामदगी हुई । घायल तौकीर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण में थाना निघासन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है।
रिपोर्ट-गोविन्द कुमार