
बेवफा बेगम ने देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट,गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश(सहारनपुर): आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में बेवफा बेगम व उसके प्रेमी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करीब 20 दिन पूर्व हुए विक्रांत हत्याकांड का खुलासा करते हुये उसकी पत्नी और भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही
उत्तर प्रदेश(सहारनपुर): आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में बेवफा बेगम व उसके प्रेमी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करीब 20 दिन पूर्व हुए विक्रांत हत्याकांड का खुलासा करते हुये उसकी पत्नी और भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस.चन्नपा ने पत्रकारों को बताया कि न्यू निर्भयपुरम, न्यू माधोनगर निवासी विक्रांत उर्फ विक्की की हत्या का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज कराया गया था। जांच के उपरांत पुलिस ने मृतक की पत्नी मिनाक्षी उर्फ आरती और भाई सचिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्होने बताया कि मीनाक्षी के अपने देवर सचिन के साथ अवैध सम्बंध थे जिसमें विक्रांत बाधक बना हुआ था। इसके चलते उसने अपने प्रेमी सचिन के साथ मिलकर विक्रांत की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। एसएसपी डा एस चनप्पा ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
वार्ता