
जनपद में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में चार की मौत
बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार को सड़क हादसों में ससुर बहू समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के रेहुटा गांव निवासी सोमवती (35) उसका पति शिव बहादुर (39), चचिया ससुर राकेश निषाद (40) , पुत्र सोनू बाइक से मरौली
बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सोमवार को सड़क हादसों में ससुर बहू समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के रेहुटा गांव निवासी सोमवती (35) उसका पति शिव बहादुर (39), चचिया ससुर राकेश निषाद (40) , पुत्र सोनू बाइक से मरौली गांव जा रहे थे कि त्रिवेणी मोड़ पर एक अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मार दी। जिसमें सोमवती व उसके चचिया ससुर की मृत्यु हो गई और सोमवती का पति शिव बहादुर व बेटा सोनू घायल हो गए।
दूसरी घटना मटौन्ध थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब आज दोपहर हमीरपुर जिले के मौदहा थाना के तरौस गांव निवासी दानिश शकील उर्फ नूरुल (26) अपने दोस्त शहबाज खान (26) के साथ बांदा आ रहे थे कि कस्बे के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक दानिश की मौके में मृत्यु हो गई और उसका साथी शहबाज गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक अन्य घटना गिरवां थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में हुई जहां एक बाइक सवार ने 65 वर्षीय छेदीलाल को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बाइक सवार को मौके से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
वार्ता