
मुख्यमंत्री ने गांव से लेकर पीजीआई चक्रपानपुर अस्पताल का किया निरीक्षण
आजमगढ़ – अपने आजमगढ़ दौरे के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल चक्रपानपुर भी पहुंचे इस दौरान वहां उन्होंने कोविड-19 वार्ड का जायजा लिया। आज़मगढ़ जनपद पहुंचे सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण पर काफी हद
आजमगढ़ – अपने आजमगढ़ दौरे के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल चक्रपानपुर भी पहुंचे इस दौरान वहां उन्होंने कोविड-19 वार्ड का जायजा लिया।
आज़मगढ़ जनपद पहुंचे सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है सेकंड वेव जब आई थी तब आशंका जताई गई थी कि प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में एक लाख से ज्यादा मामले आएंगे। लेकिन उत्तर प्रदेश ने इस आशंका को निर्मूल साबित किया है। आज से 1 महीने पहले सबसे ज्यादा 38055 पॉजिटिव केस आए थे और आज 3900 पॉजिटिव केस आए हैं साफ है प्रदेश में संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया गया है। इसमें शासन प्रशासन जन प्रतिनिधि हेल्थ वर्कर कोरोना वरियर व जनता जनार्दन का सहयोग रहा है। पॉजिटिविटी रेट भी अब एक परसेंट से नीचे लाई गई है और रिकवरी रेट 94 परसेंट से ज्यादा है सेकंड वेव को 31 मई तक काफी हद तक काबू कर लेंगे उन्होंने कहा कि सेकंड ग्रेड में सबसे बड़ी चुनौती ऑक्सीजन की आई जिसको लेकर पूरे प्रदेश में 377 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं आजमगढ़ मंडल में करीब 15 प्लांट लगाए जाएंगे इसमें मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय व सीएससी शामिल है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उत्तर प्रदेश ने जो सफलता पाई है उसमें ट्रेस टेस्ट व ट्रीट की भूमिका रही है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में मंडल के जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेज के संबंध में उन्हों आईसीयू वार्ड व पोस्ट कोविड-19 के लिए रिहैबिलिटेशन की व्यवस्था को कहा इसके अलावा ब्लैक फंगस के खिलाफ हर तरीके से तैयार रहने के लिए कहा और जो भी उसके लिए जरूरत है उसको जल्द से जल्द बताने के लिए कहा।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा