
सीएम के हेलीकॉप्टर के लैंड होने से पहले मैदान में दौड़ पड़ी गाय, मचा हड़कंप
आजमगढ़ – सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ आगमन को लेकर प्रशासन रात दिन एक कर दिया था। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे हालत यह थी कि मुख्यमंत्री को 2:00 बजे आना था लेकिन 10:00 बजे कोरोना गाइडलाइन के तहत चल रही सब्जी मार्केट व फल मार्केट को बंद करा दिया गया
आजमगढ़ – सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ आगमन को लेकर प्रशासन रात दिन एक कर दिया था। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे हालत यह थी कि मुख्यमंत्री को 2:00 बजे आना था लेकिन 10:00 बजे कोरोना गाइडलाइन के तहत चल रही सब्जी मार्केट व फल मार्केट को बंद करा दिया गया था और यह भी ताकीद की गई थी कि शाम को नहीं खोलना है। इसके अलावा लगातार पोस्टर चक्रमण कर रही थी। पुलिस लाइन में जहां मुख्यमंत्री को उतरना था वहां भी काफी बंदोबस्त किए गए थे।
लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी जब मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करने वाला था तभी पुलिस लाइन के मैदान में एक गाय दौड़ती हुई आ गई ।हालांकि हेलीकॉप्टर के शोर और उड़ गए धूल के गुबार के बीच गिरी गाय वहां से किनारे भागी लेकिन मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर भले ही कुशल लैंड कर गया पर सुरक्षा को लेकर सवाल तो खड़ा ही हो गया।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा