खेत की रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

खेत की रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के खानपुर इलाके के पटना गांव मेंं आज तड़के झोपड़ी में सो रहे किसान की कुल्हाड़ी से वारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। सुबह घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के खानपुर इलाके के पटना गांव मेंं आज तड़के झोपड़ी में सो रहे किसान की कुल्हाड़ी से वारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। सुबह घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में चुनावी रंजिश को लेकर हत्या की चर्चा बनी हुई है।

पटना गांव निवासी किसान राजाराम निषाद रखवाली करने के लिए खेत में झोपड़ी डालकर रहते थे। रोज की तरह वह घर से खाना खाने के बाद झोपड़ी में सो रहे थे। तड़के अज्ञात बदमाशों ने किसान के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी।
सुबह किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजन अनहोनी की आशंका से झोपड़ी पर गए। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या किन कारणों से हुई है इसकी छानबीन की जा रही है।

वार्ता

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us