खेत से निकलने को लेकर हुआ विवाद में चली गोली एक की मौत

खेत से निकलने को लेकर हुआ विवाद में चली गोली एक की मौत

संभल : कभी-कभी मामूली विवाद के चलते विवाद इतना बढ़ जाता है कि किसी को इसका खामियाजा जान देकर चुकाना पड़ता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ख़िरकवारी का है जहां बीते दिन दोपहर 2:00 बजे दलबीर यादव एवं अवधेश यादव में खेत से निकलने को लेकर विवाद

संभल : कभी-कभी मामूली विवाद के चलते विवाद इतना बढ़ जाता है कि किसी को इसका खामियाजा जान देकर चुकाना पड़ता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ख़िरकवारी का है जहां बीते दिन दोपहर 2:00 बजे दलबीर यादव एवं अवधेश यादव में खेत से निकलने को लेकर विवाद हुआ। इसी बात को लेकर शाम को फिर कहासुनी होने लगी। पहले तो मामला जैसे तैसे शांत हो गया था लेकिन शाम का विवाद इतनी तेज बढ़ गया कि अवधेश यादव ने दलबीर यादव को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। आरोपी घटनास्थल से रफूचक्कर हो गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एवं वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी में भी लगी हुई है।

Recent News

Follow Us