
सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन युवक जैसे ही निकला सड़कों पर , देखिए फिर क्या हुआ
आजमगढ़ :- आजमगढ़ की सड़कों पर एक नजारा तब देखने को मिला जब एक व्यक्ति सीनियर सब इंस्पेक्टर की वर्दी और हाथ में रूल लेकर सड़कों पर रौब जमाता दिखा पहनी हुई वर्दी भी मोस्ट सीनियर इंस्पेक्टर की थी जिसमें 3 स्टार बैच डोरी सिटी के साथ पहना हुआ था और सड़कों पर चलते हुए
आजमगढ़ :- आजमगढ़ की सड़कों पर एक नजारा तब देखने को मिला जब एक व्यक्ति सीनियर सब इंस्पेक्टर की वर्दी और हाथ में रूल लेकर सड़कों पर रौब जमाता दिखा पहनी हुई वर्दी भी मोस्ट सीनियर इंस्पेक्टर की थी जिसमें 3 स्टार बैच डोरी सिटी के साथ पहना हुआ था और सड़कों पर चलते हुए मामला सुर्खियों में बना हुआ था इस प्रकरण का पूरा संज्ञान जब स्थानीय लोगों को हुआ तो यह मामला चर्चाओं में बना रहा जहां जहां या व्यक्ति बावर्दी पहन कर जाता वहां भीड़ लग जाती और उसे देखने के लिए लोग जुटे रहते थे इसकी सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति से पूछताछ में पता लगाया कि इस व्यक्ति ने किसी दुकान से सीनियर इंस्पेक्टर की पूरी वर्दी पैसे देकर खरीदी है और उसे पहनकर वह इलाके में घूम रहा है
बातचीत के दौरान उसने अपना नाम पता घर भी बताया और बताया कि इस वर्दी को पहन कर में घूम रहा हूं मैंने बाजार से खरीदी है आप भी चाहो तो जाकर खरीद लो और पहनकर घूमो इन सारी बातों को पुलिस के सामने बयां करता यह व्यक्ति अपनी विक्षिप्त हालत में इस तरह की प्रतिक्रिया को दर्ज करा रहा था जिस पर स्थानीय पुलिस ने उसकी वर्दी उतरवा कर उसमें लगे स्टार बैच को निकलवा दिया और इस पूरे मामले में दोषी दुकानदार को बताते हुए पुलिस ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर बेचे गए दुकानदार का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी बिना किसी पहचान पत्र और आईडी के बगैर कोई भी दुकानदार किसी को वर्दी नहीं बेच सकता है शीघ्र ही इस पूरे प्रकरण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी बयरहाल सीनियर सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन हाथ में रूल लिए चल रहे इस व्यक्ति का मामला पूरी तरह से जिले में सुर्खियों में बना रहा अब देखना यह होगा कि इस तरह के व्यक्ति को यह वर्दी मिली कहां से और इतने दिनों तक वर्दी में घूम कर वर्दी की छीछालेदर करने वाला यह व्यक्ति किस तरह से वर्दी को प्राप्त किया है और इसकी वास्तविक पहचान क्या है इन सारे विषयों पर एक कौतूहल भी मचा हुआ है।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा