जिलाधिकारी ने तहसील व सीएचसी नानपारा का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने तहसील व सीएचसी नानपारा का  निरीक्षण किया

बहराइच : जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने रविवार को देर शाम तहसील व सीएचसी नानपारा का निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव व कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसील के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि

बहराइच : जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने रविवार को देर शाम तहसील व सीएचसी नानपारा का निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव व कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसील के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

इसके उपरान्त उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा का भी निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. चंद्रभान राम सहित सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया कि कोविड-19 के प्रसार, नियंत्रण,रोकथाम एवं बचाव से सम्बन्धित गतिविधियों को पूरी सक्रियता के साथ संचालित करें। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक लक्षित वर्ग का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. जंग बहादुर यादव व अन्य अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us