
नवागंतुक जिलाधिकारी ने इंडो नेपाल बार्डर का किया निरीक्षण
रूपईडीहा(बहराइच)। नवागंतुक जिलाधिकारी पदभार संभालते ही भारत नेपाल सीमा क्षेत्र रूपईडीहा बॉर्डर का निरीक्षण किया है । नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने रविवार की शाम को इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सर्वप्रथम पूजा अर्चना की उसके बाद नो मैन्स लैंड के साथ थाना रूपईडीहा के आगंतुक कक्ष में बैठकर
रूपईडीहा(बहराइच)। नवागंतुक जिलाधिकारी पदभार संभालते ही भारत नेपाल सीमा क्षेत्र रूपईडीहा बॉर्डर का निरीक्षण किया है । नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने रविवार की शाम को इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सर्वप्रथम पूजा अर्चना की उसके बाद नो मैन्स लैंड के साथ थाना रूपईडीहा के आगंतुक कक्ष में बैठकर भारत नेपाल सीमा के बारे में पूर्ण जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भारत-नेपाल के बीच आवागमन आदि के बारे में भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने रूपईडीहा थाना पहुंच कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी और उनसे सीमा पर मुस्तैदी से कार्य करने को कहा। उन्होंने भारत नेपाल की सीमा होने के कारण दोनों देशों के समन्वयक स्थापित करने पर अधिक बल देने की बात कही। साथ ही पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया । इस मौके पर ज्वाइंड मजिस्ट्रेट सूरज पटेल,एसडीएम राम आसरे वर्मा, सीओ जंग बहादुर यादव, तहसीलदार मनीष वर्मा,थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही ।
रिपोर्ट रईस