युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप , आत्म हत्या की आशंका

युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप , आत्म हत्या की आशंका

बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के खैरीघाट इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मचान से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि खैरीघाट इलाके के धनावा ग्राम पंचायत के मजरा गौरिया निवासी लाल बहादुर का 26 वर्षीय पुत्र दिनेश चौबे चार जून की शाम खेत की रखवाली

बहराइच :  उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के खैरीघाट इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मचान से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि खैरीघाट इलाके के धनावा ग्राम पंचायत के मजरा गौरिया निवासी लाल बहादुर का 26 वर्षीय पुत्र दिनेश चौबे चार जून की शाम खेत की रखवाली करने घर से निकला था। शनिवार देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन शुरु कर रहे थे और उसी बीच सूचना मिली कि दिनेश का शव खेत में बनी मचान पर पड़ा होने की सूचना मिली ।

उन्होंने बताया कि सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार, सीओ व एसओ घटनास्थल पहुंचे। युवक के सिर पर गोली लगी थी और पास ही एक तमंचा पड़ा हुआ था। कुमार ने बताया कि शव को देखकर आत्महत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। इस सिलसिले में छानबीन की जा रही है।

वार्ता

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us