कुल्हाड़ी से काटकर चचेरे भाई की हत्या , मचा हड़कंप

कुल्हाड़ी से काटकर चचेरे भाई की हत्या , मचा हड़कंप

बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने रविवार दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से प्रहार करके चचेरे भाई की हत्या कर दी।अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आज दोपहर बबेरू कस्बा निवासी दिगपाल का 32 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न अपने घर के बाहर था। इसी समय शराब

बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने रविवार दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से प्रहार करके चचेरे भाई की हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आज दोपहर बबेरू कस्बा निवासी दिगपाल का 32 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न अपने घर के बाहर था। इसी समय शराब के नशे में उसका चचेरा भाई मनसुख वहां पहुंच कर गाली गलौज करने लगा। शत्रुघ्न ने इसका विरोध किया और उसे वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद शत्रुघ्न खेत में जा रहा था तभी मनसुख कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और रास्ते में शत्रुघ्न पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में शत्रुघ्न को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।

वार्ता

Recent News

Follow Us