फिरौती के बाद अपहृत दुकानदार की हत्या,शव बिजनौर से बरामद

फिरौती के बाद अपहृत दुकानदार की हत्या,शव बिजनौर से बरामद

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अपहृत किए गये दुकानदार से चार लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद भी उसकी हत्या कर दी,जिसका शव बिजनौर जिले के स्योहारा इलाके में सड़क किनारे से बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकबड़ा निवासी दुकानदार

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अपहृत किए गये दुकानदार से चार लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद भी उसकी हत्या कर दी,जिसका शव बिजनौर जिले के स्योहारा इलाके में सड़क किनारे से बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकबड़ा निवासी दुकानदार कुलदीप गुप्ता शुक्रवार सुबह से लापता था। उनकी तलाश की जा रही थी। इस सिलसिले में पाकबड़ा थाने में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम बिजनौर जिले के स्योहारा इलाके में गंगाधरपुर गांव के निकट सड़क किनारे एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त अपहृत दुकानदार 46 वर्षीय कुलदीप गुप्ता के रूप में की।

उन्होंने बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद से पुलिस दुकानदार की तलाश में जुटी थी और उसके मोबाइल की लोकेशन बिजनौर में मिली । पाकबड़ा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कुलदीप के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान पर गया और नौकर से कहा कि वह साईं अस्पताल में किसी को देखने जा रहा है। उसके बाद कुलदीप एक व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठ कर चला गया। कुछ देर बाद कुलदीप ने पत्नी सुनीता को कॉल करके कहा कि बैंक से चार लाख रुपये निकाल लें। पत्नी ने इस पर टोका भी तो उन्होंने कहा कि जैसा कह रहा हूं वैसा करो। कुलदीप की पाकबड़ा में डींगरपुर रोड पर उसकी ऑटो मरम्मत की दुकान है।

चौधरी ने बताया कि सुनीता ने बैंक से चार लाख रुपये निकालकर आटो मैकेनिक मुस्तफा को दे दिए। करीब ढ़ाई बजे के बाद से कुलदीप का फोन बंद हो जाने से परेशान परिजन थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया । रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कुलदीप के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस और एसओजी कुलदीप की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान बिजनौर के स्योहारा में गांव गंगाधरपुर उर्फ मुर्तजानगर के पास कुलदीप का शव पड़ा मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

वार्ता

Recent News

Follow Us