संभल में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

संभल में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

संभल – जनपद सम्भल में पुलिस की ट्रक लूटने बाले गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हुई है ,मुठभेड़ में 1 बदमाश कादिर पुलिस की गोली से घायल हुआ है ,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,जबकि अन्य कई बदमाश फरार होने में कामयाव हो गए। मुठभेड़ में एक सिपाही सागर के भी गोली लगी है।

संभल –  जनपद सम्भल में  पुलिस की ट्रक लूटने बाले गैंग के   बदमाशों से मुठभेड़ हुई है  ,मुठभेड़ में 1 बदमाश कादिर पुलिस की गोली से घायल हुआ है ,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,जबकि  अन्य कई  बदमाश फरार होने में कामयाव हो गए।

मुठभेड़ में एक सिपाही सागर के भी गोली लगी है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से कल रात   मुरादाबाद में लाखो की कीमत के सरसो के तेल के कनस्तरों से लदा  लूटा गया आयशर कैंटर भी बरामद कर लिया है।

एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया की  सम्भल पुलिस को सूचना मिली थी की कल रात मुरादाबाद के पाकवाड़ा थाना इलाके के हाईवे से बोलेरे कार में सवार बदमाशों ने सेल टेक्स अधिकारी बनकर  26  लाख की कीमत का सरसो के तेल के कनस्तरों  से लदा आयशर कैंटर लूट लिया है , सूचना मिलने के बाद  रात  से ही जिले की नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई थी ,आज असमोली थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने आयशर कैंटर को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिस की तो कैंटर में सबार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी ,बदमाशों की फायरिंग से  एक सिपाही गोली  लगने से घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों की घेरा बंदी कर  जबाबी फायरिंग शुरू कर दी ,पुलिस की जबाबी फायरिंग से एक बदमाश गोली लगने से घायल  हो गया जबकि अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए ।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया  , घायल  बदमाश  ट्रक लूटने बाले गिरोह का शातिर बदमाश   कादिर  बताया जा रहा है i   पुलिस  फरार हुए बाकी बदमाशों की तलाश में जंगल में कॉम्बिंग कर रही है ,घायल बदमाश और घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा

Recent News

Follow Us