
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग एवं एसएसबी ने संयुक्त गोष्ठी की आयोजित
लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनरेंज सम्पूर्णानगर व सी०सु०बल 49 वीं वाहिनी पीलीभीत की सीमा चौकी बसही के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम थाना क्षेत्र के गाँव बसही कालोनी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि राजनाथ यादव नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बसही,निवर्तमान प्रधान शैलेश भारती
लखीमपुर-खीरी। सम्पूर्णानगर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनरेंज सम्पूर्णानगर व सी०सु०बल 49 वीं वाहिनी पीलीभीत की सीमा चौकी बसही के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम थाना क्षेत्र के गाँव बसही कालोनी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि राजनाथ यादव नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बसही,निवर्तमान प्रधान शैलेश भारती व अन्य सभ्रान्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इस अवसर पर रा0पी0 सिंह रौतेला , विकसित यादव सहायक उपनिरीक्षक सी०सु०बल, राधेश्याम उ०क्षे०वनकर्मी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के सम्बंध में विचार व्यक्त किए गये। इस दौरान सभी वक्ताओं ने धरती के अस्तित्व एवं धरती पर मानवजीवन को बचाए रखने हेतु पर्यावरणीय सन्तुलन को बनाए रखना महत्वपूर्ण बताया।गोष्टी के दौरान वक्ताओं ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। गोष्ठी का संचालन किशन लाल वन दरोगा द्वारा किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बसही के सामुदायिक भूमि पर एवं सी०सु०ब० बसही पोस्ट परिसर में आंवला आम,नीम, जामुन आदि के लगभग डेढ़ सौ से अधिक पौधे रोपे गए।कार्यक्रम के दौरान अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे। थाना क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमियों ने भी पौधे रोपे सिंगाही खुर्द में दयालु गुप्ता एवं नन्हें पर्यावरण प्रेमी मिस्बाह एवं दानियाल ने भी पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पौधे रोप हरियाली का संदेश दिया।
रिपोर्ट गोविंद कुमार