मौसी की शादी में शामिल होने आए भाई-बहन नदी में डूबे

मौसी की शादी में शामिल होने आए भाई-बहन नदी में डूबे

बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा के पैलानी इलाके में मौसी की शादी में शामिल होने आए भाई बहन की यमुना नदी में डूबकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने आज यहां कहा कि पैलानी इलाके के नांदादेव निवासी शिवमंगल का इकलौता पुत्र मातादीन व पुत्री रचना अपनी मां संगीता के साथ मौसी रीना की शादी

बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा के पैलानी इलाके में मौसी की शादी में शामिल होने आए भाई बहन की यमुना नदी में डूबकर मृत्यु हो गई।

पुलिस ने आज यहां कहा कि पैलानी इलाके के नांदादेव निवासी शिवमंगल का इकलौता पुत्र मातादीन व पुत्री रचना अपनी मां संगीता के साथ मौसी रीना की शादी में शामिल होने मडौलीकला गांव आए थे। मौसी की बरात शुक्रवार की शाम आनी थी । मातादीन व रचना शुक्रवार की दोपहर यमुना नदी नहाने गये थे। जहां दोनों भाई बहन यमुना नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाकर डूब गये।

आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और दोनों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां दोनों बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

वार्ता

Recent News

Follow Us