
इनामी गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार इलाके से फरार चल रहे 20 हजार रूपये के इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने सूचना के आधार पर इनामी गैंगेस्टर प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार इलाके से फरार चल रहे 20 हजार रूपये के इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने सूचना के आधार पर इनामी गैंगेस्टर प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानो में धोखाधडी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 07 मामले दर्ज है।
गिरफ्तार बदमाश रामआसरे पुरवा खरगापुर का रहने वाला है। यह थाना गोमतीनगर विस्तार पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित था।
वार्ता