
गौ तस्करों और ग्रामीणों के बीच झड़प , एक गौ तस्कर की मौत
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक गाड़ी में 6 गोवंश को ले जाते हुए कुछ युवकों को जब ग्रामीणों ने रोका तो आपस में ग्रामीणों एवं गौ तस्करों की बहस होने लगी। धीमे धीमे मामले ने तूल पकड़ा और गौ तस्करों एवं गांव वालों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि एक
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक गाड़ी में 6 गोवंश को ले जाते हुए कुछ युवकों को जब ग्रामीणों ने रोका तो आपस में ग्रामीणों एवं गौ तस्करों की बहस होने लगी। धीमे धीमे मामले ने तूल पकड़ा और गौ तस्करों एवं गांव वालों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि एक गौ तस्कर की मृत्यु हो गई। मामला मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के ग्राम तुमौला का है जहां गौ तस्करी हेतु गोवंश को ले जाते हुए तस्करों की बहस गांव वालों से हो गई जिसमें एक तस्कर की मृत्यु हो गई। जबकि बाकी गौ तस्कर घायल हो गए।
थाना कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुमोला के पास गो-तस्करों व ग्रामीण के साथ हुयी झड़प के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice @dgpup @adgzoneagra @igrangeagra@GroverGauravIPS@WeUttarPradesh@News18UP @AbpGanga@ZEEUPUK@Zee_Hindustan pic.twitter.com/RVJdqbvUTc
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) June 4, 2021
आपको बता दें कि बुलंदशहर निवासी छः युवक एक गाड़ी में छः गोवंशों को लेकर जा रहे थे कि तभी मथुरा के कोसी कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उनको रोक लिया गया। ग्रामीणों एवं गौ तस्करों के बीच झड़प होने लगी देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक गौ तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि मृत व्यक्ति का शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।