उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये

उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों के तबादले कर दिये जिनमें छह जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा कुछ कमिश्नर भी बदले गए हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह तबादले के आदेश जारी किये । मुकेश मे श्राम प्रमुख सचिव पर्यटन के साथ महानिदेशक पर्यटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों के तबादले कर दिये जिनमें छह जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा कुछ कमिश्नर भी बदले गए हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह तबादले के आदेश जारी किये । मुकेश मे श्राम प्रमुख सचिव पर्यटन के साथ महानिदेशक पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । एनजी रवि सचिव व महानिदेशक पर्यटन से मंडलायुक्त गोरखपुर बनाये गये हैं । जयंत नार्लिकर मंडलायुक्त गोरखपुर से अपने मूल कैडर में वापस किये गये हैं । बीएल मीणा प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण से प्रमुख सचिव सहकारिता बनाये गये हैं ।

एमवीएस रामीरेड्डी अपर मुख्य सचिव सहकारिता से अपर मुख्य सचिव उद्यान होंगे। मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव उद्यान से अपर मुख्य सचिव वन तथा सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव वन से प्रमुख सचिव पशुधन, दुग्ध विकास मत्स्य व समन्वय बनाये गये हैं । सुभाष चंद शर्मा मंडलायुक्त झांसी से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा पद पर तैनात किये गये हैं । अजय शंकर पांडेय डीएम गाजियाबाद से मंडलायुक्त झांसी बाये गये हैं । के. रविंद्र नायक प्रमुख सचिव व आयुक्त ग्राम विकास से प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण पद पर तैनात किये गये हैं ।

आरके सिंह डीएम मुरादाबाद से डीएम गाजियाबाद तो अंकित अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण से एटा के जिलाधिकारी बने हैं । विभा चहल डीएम एटा से अपर निदेशक आईसीडीएस और बाल कृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव पंचायती राज से डीएम अमरोहा के पद पर तैनात किये गये हैं । शैलेंद्र सिंह का डीएम खीरी से डीएम मुरादाबाद
तथा अरविंद चौरसिया अपर निदेशक आईसीडीएस से डीएम खीरी पद पर तबादला किया गया है ।
उमेश मिश्रा डीएम अमरोहा से डीएम बिजनौर, आरके पांडे डीएम बिजनौर से विशेष सचिव आबकारी बनाये गये हैं ।

वार्ता

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us