
ओवरटेक करते समय बाइक सवार के ट्रक के संपर्क में आने से दर्दनाक मौत
लखीमपुर खीरी : आए दिन तेज रफ्तार और जल्दबाजी के कारण कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। बहुत बार यह होता है कि जल्दबाजी के कारण बहुत सी जिंदगी है खत्म हो जाती हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद का है जहां पर ट्रक को ओवरटेक करते समय अचानक से
लखीमपुर खीरी : आए दिन तेज रफ्तार और जल्दबाजी के कारण कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। बहुत बार यह होता है कि जल्दबाजी के कारण बहुत सी जिंदगी है खत्म हो जाती हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद का है जहां पर ट्रक को ओवरटेक करते समय अचानक से बाइक ट्रक के टायरों के बीच में आ गई जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। और बाइक की भी परखच्चे उड़ गए।
मामला पीलीभीत के थाना हजारा के खजुरिया पूरनपुर मार्ग का है। जहां लकड़ी ठेकेदार का भाई अपने किसी मित्र के साथ जा रहा था कि खाद से भरे ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी जिससे दोनों की ही घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कम वैधानिक कार्रवाई में जुट गए। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 9:00 बजे की बताई जा रही है।
रिपोर्ट-गोविंद कुमार