
खेत पर सो रहे एक किसान की हत्यारों ने पीट पीट कर कर दी हत्या,शव को पीएम भेजकर पुलिस जांच में जुटी
संभल:- जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में एक किसान कि पीट-पीट कर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुरा मामला रजपुरा थाना के गांव चाऊपुर के जंगल की है जहां खेत पर सो रहे किसान का शव मिला है। किसान का पुत्र सुबह पिता को रोटी देने आया जहां पिता का खून से सराबोर
संभल:- जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में एक किसान कि पीट-पीट कर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुरा मामला रजपुरा थाना के गांव चाऊपुर के जंगल की है जहां खेत पर सो रहे किसान का शव मिला है।
किसान का पुत्र सुबह पिता को रोटी देने आया जहां पिता का खून से सराबोर शव देख वह कांप गया.
करीब स्थित टीपाइंट पुलिस चौकी पर परिजनों ने सूचना दी।
बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.अलबत्ता एसपी का कहना है कि प्रथमद्रष्ट्या मामला आशनाई का है सीमावर्ती जनपद बुलंदशहर के कस्बा अनूपशहर के दो लोग पुलिस के राडार पर आ गए हैं।
रिपोर्ट सीताराम कुशवाहा