BREAKING : वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में जर्जर इमारत गिरने से 2 की मौत 6 घायल

BREAKING : वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में जर्जर इमारत गिरने से 2 की मौत 6 घायल

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। वाराणसी में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जिससे काशी में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सुबह-सुबह काशी विश्वनाथ धाम में एक जर्जर इमारत गिर गई। इस

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। वाराणसी में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जिससे काशी में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सुबह-सुबह काशी विश्वनाथ धाम में एक जर्जर इमारत गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं। इसी जर्जर भवन में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले मजदूर रहते थे।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर वाराणसी जिला प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं। जर्जर भवन के मलबे को हटाने का काम जारी है। इसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद भी ली जा रही है। अभी तक मलबे से दो मजदूरों की लाशें मिली है। साथ ही 6 मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है।

सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कॉरिडोर के निर्माण में पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले मजदूर काम कर रहे थे, यह सभी पास के एक भवन में रह रहे थे, सुबह जर्जर भवन भर-भराकर गिर गया, अभी दो लोगों की मौत हुई है।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us