लापता हुए युवक का खेत में मिला शव , मचा हड़कंप

लापता हुए युवक का खेत में मिला शव , मचा हड़कंप

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के हयतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम में पाच दिन पूर्व हुए अपहृत युवक का पुलिस को गांव के करीब खेत में शव बरामद हुआ है। जिस को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,शव मिलने की सूचना से

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के हयतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम में पाच दिन पूर्व हुए अपहृत युवक का पुलिस को गांव के करीब खेत में  शव बरामद हुआ है।

जिस को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,शव मिलने की सूचना से परिवार में चीख-पुकार का माहौल है। घटना को अंजाम देकर नामजद हत्यारोपी हुए फरार  
हत्यारोपियो की गिरफ्तारी के  लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव मूसापुर ईसापुर निवासी मोहम्मद दानिश तरबूज बेच कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता है, 3 दिन पूर्व हयातनगर थाने में उसने अपने  बेटे मोहम्मद नदीम का गांव के  8 लोगों द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना दी थी।

पुलिस ने इस मामले में सुलेमान, नजर हुसैन, माजिद, जाहिद, आबिद, हाजी इरफान, मोनिस तथा अतुल को नामजद करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। कुछ लोगों से थाने में पूछताछ की गई। लेकिन युवक के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी, इस बीच पीड़ित व उसका परिवार दबंगों के भय से डरा सहमा रहा। पुलिस द्वारा लगातार 3 दिन तक लगातार इन्वेस्टिगेशन करने के बाद भी युवक अपने घर नहीं लौटा।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

युवक का पिता पहले ही पुलिस से अपने बेटे की हत्या की आशंका जता चुका था। आख़िर उसकी शंका उस समय  साबित हुई जब पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार को अपहृत युवक नदीम का  गांव मूसापुर के करीब शव पड़ा होने की जानकारी मिली।

कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ अरुण कुमार ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अपहरण के मामले में हयातनगर पुलिस ने पहले ही 8 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, और उसकी सकुशल बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे थे, उन्होंने  बताया कि हत्यारोपी अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है । जल्द ही आरोपी पुलिस पकड़ में होंगे, उधर मोहम्मद नदीम का शव बरामद होने की सूचना पर परिवार में चीख-पुकार  मची है,  किसी से परिवार का दुख देखा नहीं जा रहा है, जवान बेटे की निर्मम हत्या से बाप बदहवास हालत में है, पूरे गांव में हत्याकांड से सनसनी मची है।

रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा

Recent News

Follow Us