
ब्लॉक में कोरोना संक्रमण तेजी से रहा है घट
रूपईडीहा(बहराइच)। कोरोना संक्रमण एक महीने पहले तेजी से फैला हुआ था। एक दिन में दर्जनों से अधिक तक संक्रमित मिले। संक्रमण पीक पर पहुंचने के बाद अब तेजी से नीचे आ रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा कम हो गया है, वही अब ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी काफी घट गई
रूपईडीहा(बहराइच)। कोरोना संक्रमण एक महीने पहले तेजी से फैला हुआ था। एक दिन में दर्जनों से अधिक तक संक्रमित मिले। संक्रमण पीक पर पहुंचने के बाद अब तेजी से नीचे आ रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा कम हो गया है, वही अब ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी काफी घट गई है। रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है। मौजूदा समय में करीब 13 कोरोना संक्रमित मरीज ब्लॉक नवाबगंज में हैं। पिछले साल और इस बार कोरोना की लहर में घरों में आइसोलेट होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।
पिछले साल अगस्त और सितंबर में जहां सबसे अधिक मरीज घर में आइसोलेट हुए थे, उससे अधिक इस बार मई में अब तक मरीज सामने आ चुके हैं। अप्रैल 2021 में करीब सैकड़ों मरीजों ने घर में ही रहकर इलाज लिया। डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खंड नवाबगंज में प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों का टेस्टिंग किया जा रहा है जिसमें कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखी जा रही है, लेकिन एहतियात अभी भी जरूरी है। अब महामारी से सक्रिय मरीज काफी कम हो गए हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। होम आइसोलेशन में भी मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।
रिपोर्ट रईस