रिवाल्वर बाली दुल्हन ने जयमाला स्टेज पर चढ़ते ही की फायरिंग , दूल्हे समेत सभी लोग चौकें

रिवाल्वर बाली दुल्हन ने जयमाला स्टेज पर चढ़ते ही की फायरिंग , दूल्हे समेत सभी लोग चौकें

प्रतापगढ़ : पहले आपने रिवॉलवर रानी के नाम से बहुत सी चर्चाएं सुनी होंगी। और बहुत से लोग रिवाल्वर रानी के नाम से भी जाने जाते थे। अक्सर रिवाल्वर रखने की शौकीन चर्चित महिलाओं को लोग रिवॉलवर रानी के नाम से प्रख्यात कर देते हैं। आपको बता दें कि अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर

प्रतापगढ़ : पहले आपने रिवॉलवर रानी के नाम से बहुत सी चर्चाएं सुनी होंगी। और बहुत से लोग रिवाल्वर रानी के नाम से भी जाने जाते थे। अक्सर रिवाल्वर रखने की शौकीन चर्चित महिलाओं को लोग रिवॉलवर रानी के नाम से प्रख्यात कर देते हैं। आपको बता दें कि अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिवाल्वर वाली दुल्हन ने सभी को एकदम से चौंका दिया।

रिवाल्वर वाली दुल्हन ने शादी में सबको चौंकाया

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव में बीती 30 मई को एक शादी समारोह के दौरान सभी जन आती है बंपर आती उस वक्त चौक गए जब स्टेज पर चढ़ते हुए दुल्हन ने बकायदा रिवाल्वर से फायरिंग करनी शुरू कर दी। स्टेज पर चल रही रिवाल्वर वाली दुल्हन का हाथ जैसे ही दूल्हे ने पकड़ा वैसे ही उसने तुरंत रिवाल्वर निकालकर हवाई फायर कर दिया। मानो उसने दूल्हे को संकेत दिया हो कि हम भी तुमसे कम नहीं है। रिवाल्वर वाली दुल्हन ने फायरिंग कर जानाती एवं बारातियों को एकदम से चौंका दिया। फिलहाल सरकार ने हर्ष फायरिंग पर इसके बावजूद भी फायरिंग हुई तो उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

वहीं पुलिस का कहना है कि प्रकरण के संबंध में थाना जेठवारा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Recent News

Follow Us