सेल्समैन का सिर फोड़कर शराब के ठेके से हजारो की लूट मामला दर्ज

सेल्समैन का सिर फोड़कर शराब के ठेके से हजारो की लूट मामला दर्ज

मथुरा : फरह शाहपुर रोड स्थित एक शराब के ठेके पर बदमाशों ने सेल्समैन का सर फोड़ कर शराब की बोतलें और हजारों की नगदी लूट ली लूट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। शाहपुर रोड पर अंग्रेजी शराब का ठेका है वहां पर ललित कुमार सेल्समैन के रूप में कार्यरत है ,

मथुरा : फरह शाहपुर रोड स्थित एक शराब के ठेके पर बदमाशों ने सेल्समैन का सर फोड़ कर शराब की बोतलें और हजारों की नगदी लूट ली लूट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। शाहपुर रोड पर अंग्रेजी शराब का ठेका है वहां पर ललित कुमार सेल्समैन के रूप में कार्यरत है ,



वह रात में घर जाने की बजाय ठेके पर ही सोता है। बीती रात 10:00 बजे वह ठेके पर से खाना खाने बगल वाले होटल पर चला गया इसी बीच मौका पाकर एक बदमाश दुकान के अंदर घुस गया, जैसे ही ललित कुमार खाना खाकर ठेके पर वापस आया और दुकान का शटर अंदर से बंद करके सो गया, मौका पाकर पहले से ही मौजूद बदमाश ने सेल्समैन का सर पत्थर और सरिया से फोड़ दिया और बदमाश शराब की कुछ बोतल है दो-तीन दिन की बिक्री के सारे पैसे अपने साथ ले गए। ठेके पर लूट की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट : राहुल ठाकुर

Recent News

Follow Us