बिना मास्क लगाए दूसरी बार मिले जेई तो कटा हजारों का चालान

बिना मास्क लगाए दूसरी बार मिले जेई तो कटा हजारों का चालान

कानपुर : वैश्विक महामारी का कहर अभी सही से शांत भी नहीं हुआ था कि लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क के घूमने लगे। जिस पर कानपुर पुलिस एक्शन मोड में है वह लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक कर रही है और साथ ही साथ जो लोग नहीं मान रहे उनको इसका हर्जाना भी

कानपुर : वैश्विक महामारी का कहर अभी सही से शांत भी नहीं हुआ था कि लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क के घूमने लगे। जिस पर कानपुर पुलिस एक्शन मोड में है वह लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक कर रही है और साथ ही साथ जो लोग नहीं मान रहे उनको इसका हर्जाना भी देना पड़ रहा है। मास्क ना लगाने पर कानपुर जनपद में बीते दिन रविवार को एक बड़ा चालान कटा , मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पुलिस आवास निगम के अवर अभियंता (जेई) आर के शर्मा बिना मास्क लगाए दूसरी बार नजर आए तो एडीजी जोन भानु भास्कर के निर्देशन पर पुलिस ने उनका 10000 का चालान काट दिया।

आपको बता दें कि सांड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक इमारत का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड इसका निर्माण करा रही है। रविवार को एडीजी जोन निरीक्षण करने पहुंचे तो अवर अभियंता आर के शर्मा को बगैर मास्क के देखा तो एडीजी जोन कानपुर ने अवर अभियंता को मास्क लगाने के लिए पूछा। और अवर अभियंता को बिना मास्क के देखकर भड़क गए। इस पर एडीजी ने 10,000 का चालान कटवा या एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि आवारा बंदा दूसरी बार बगैर मास के मिले हैं इसलिए उनका 10000 का चालान किया गया।

Recent News

Follow Us