
कोतवाली में आज भी सुरक्षित रखा मिला फारसी में लिखा हुआ अंग्रेजों के जमाने का रजिस्टर
कानपुर : कानपुर एडीजी जोन भानु भास्कर ने बीते दिन शनिवार को कोतवाली नरवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी अभिलेखों का अवलोकन कर रहे थे कि उसी दौरान उन्हें एक ऐसा रजिस्टर दिखा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह अभी भी सकुशल सुरक्षित
कानपुर : कानपुर एडीजी जोन भानु भास्कर ने बीते दिन शनिवार को कोतवाली नरवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी अभिलेखों का अवलोकन कर रहे थे कि उसी दौरान उन्हें एक ऐसा रजिस्टर दिखा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि वह अभी भी सकुशल सुरक्षित मिला। कानपुर के निर्मल कोतवाली अंतर्गत औचक निरीक्षण में एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर को सन 1900 एक रजिस्टर मिला जोकि फारसी भाषा में लिखा हुआ था। सबसे काबिले तारीफ तो यह है कि वह अभी भी सकुशल और अच्छी हालत में था। पुलिस विभाग द्वारा इस रजिस्टर को बकायदा धरोहर समझकर संभाल कर रख दिया गया है।
सबसे अचंभे की बात तो यह है कि यह रजिस्टर उस समय का है जब देश पर अंग्रेजों की हुकूमत चल रही थी। और ब्रिटिश शासन अपने तौर तरीके से देश को चला रहा था। यह रजिस्टर फारसी भाषा में लिखा हुआ है। आपको पता ही होगा कि 1858 और 1947 के बीच भारतीय उपमहाद्वीप पर ब्रिटिश द्वारा शासन था। इस रजिस्टर के मिलने से पुरानी यादें और तौर तरीके भी मालूम हो गए। चला कि पहले शिकायतें फारसी अभिलेख में लिखी जाती थी। फिलहाल पुलिस ने इस रजिस्टर को धरोहर माना है । और भी अच्छे ढंग से संभाल कर इसे रख लिया गया है।