कलयुगी भाई का कारनामा , सिर्फ बैग के लिए भाई की कर दी हत्या , आरोपी गिरफ्तार

कलयुगी भाई का कारनामा , सिर्फ बैग के लिए भाई की कर दी हत्या , आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : छोटी सी बात को लेकर कभी-कभी खून के रिश्ते भी ऐसा काम कर देते हैं जिस पर विश्वास नहीं होता। छोटी सी बात को लेकर भाई भाई का दुश्मन बन जाता है। ऐसा ही मामला आज देखने को मिला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में जहां पर छोटी सी बात को लेकर

लखीमपुर खीरी : छोटी सी बात को लेकर कभी-कभी खून के रिश्ते भी ऐसा काम कर देते हैं जिस पर विश्वास नहीं होता। छोटी सी बात को लेकर भाई भाई का दुश्मन बन जाता है। ऐसा ही मामला आज देखने को मिला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में जहां पर छोटी सी बात को लेकर एक भाई ने भाई को मौत की नींद सुला दिया। सोच भी नहीं सकते कि भाई की हत्या आखिर इतनी छोटी सी बात को लेकर भाई ने कर दी।

मात्र इसलिए कलयुगी भाई ने भाई को सुलाया मौत की नींद

घटना बीते दिन शनिवार की है लखीमपुर के मैगलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीनगर में संदिग्ध अवस्था में नाबालिक सौरभ का शव उसके ही घर में मिलने से सनसनी फैल गई। किशोर का शव घर में मिलने से घर में कोहराम मचा हुआ था।  घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो बिना समय बिताए प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज चंद्रकांत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तत्परता से जांच में लग गए। पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी।  तो वहीं परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या करने की आशंका जताई पुलिस ने मामले की जांच की तो वे निराधार साबित हुई। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब आई तो उसमें गला घुटने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

मात्र कुछ ही घंटों में पुलिस पहुंची आरोपी तक

आपने सुना होगा कहा जाता है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और वह आसानी से अपराधियों तक पहुंच जाते हैं। कानून के हाथों से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। ऐसा ही देखने को मिला लखीमपुर के मैगलगंज थाना अंतर्गत हुई घटना में प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज चंद्रकांत सिंह हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए थे और तथ्यों को जोड़ कर आरोपी की तलाश में थे। वही जब तथ्यों को जोड़ा गया तो पता चला कि मृतक का भाई का मोबाइल नेटवर्क घटना के वक्त वही की लोकेशन प्रदर्शित कर रहा था। पुलिस ने तुरंत मृतक सौरभ के भाई शिवकुमार को पूछताछ के लिए बुलाया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने जो बात बताई उसे सुनकर सभी के पैरों के तले जमीन खिसक गई।

सिर्फ बैग में कपड़े रखने को लेकर हुए विवाद में भाई बना भाई का कातिल

पुलिस द्वारा मृतक सौरभ के भाई शिवकुमार से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूला और बताया कि उन दोनों का झगड़ा बैग में कपड़े रखने को लेकर हुआ था। और घर में उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था। बैग में कपड़े रखने की बात को लेकर शिवकुमार (आरोपी) ने अपने भाई सौरभ (मृतक) का गला घोट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था इसे देखते हुए आरोपी शिवकुमार ने अपने पिता के सामने मनगढ़ंत कहानी बनाकर गांव के ही 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगा दिया। लेकिन उसे शायद यह पता नहीं था कि कानून के लंबे हाथों से आरोपी नहीं बन सकता। जोकि मैगलगंज पुलिस ने साबित कर दिया और मात्र 24 घंटे में हत्या की घटना का सफल अनावरण कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

: गोविंद कुमार

संवाददाता लखीमपुर खीरी

Recent News

Follow Us