
जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव
रूपईडीहा(बहराइच)। थाना क्षेत्र रुपैडीहा के अंतर्गत अब्दुल्लागंज जंगल के खैरहनिया बीट पर एक युवक की लाश पेड़ पर लटकती हुई पाई गई । जिसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने क्षेत्राधिकारी एके सिद्दीकी को दी । एके सिद्दीकी ने रुपईडीहा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को सूचित किया । जिसके बाद रूपईडीहा थाने के
रूपईडीहा(बहराइच)। थाना क्षेत्र रुपैडीहा के अंतर्गत अब्दुल्लागंज जंगल के खैरहनिया बीट पर एक युवक की लाश पेड़ पर लटकती हुई पाई गई । जिसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने क्षेत्राधिकारी एके सिद्दीकी को दी । एके सिद्दीकी ने रुपईडीहा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को सूचित किया । जिसके बाद रूपईडीहा थाने के सिपाही एवं हलका इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर लाश को उतार कर अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की ।
प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मिश्रीलाल पुत्र बेलन गंगापुर निवासी थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बहराइच जिला चिकित्सालय रवाना कर दिया है । गांव के लोगों का कहना है कि मृत्यु हुए व्यक्ति की पत्नी नहीं है उसके तीन बच्चे थे जिसमें छोटा लड़का मंदबुद्धि व विक्लांग है । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है,अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के सही कारणों का पता लग पाएगा ।
रिपोर्ट : रईस