
इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
लखीमपुर-खीरी। थाना मोहम्मदी पुलिस को अपने मुखविर से सूचना मिली कि जनपद के कई थानों से वांछित चल रहे अभियुक्त युसुफ बंजारा ,जिस पर ₹25000 का पुरस्कार भी घोषित है, थाना क्षेत्र में मौजूद है और फिर से अपराध करने के फिराक में है। सूचना पर थाना मोहम्मदी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को
लखीमपुर-खीरी। थाना मोहम्मदी पुलिस को अपने मुखविर से सूचना मिली कि जनपद के कई थानों से वांछित चल रहे अभियुक्त युसुफ बंजारा ,जिस पर ₹25000 का पुरस्कार भी घोषित है, थाना क्षेत्र में मौजूद है और फिर से अपराध करने के फिराक में है। सूचना पर थाना मोहम्मदी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख युसुफ द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में युसुफ के पैर पर एक गोली लगी और मौके से युसुफ को हिरासत में ले लिया गया।
युसुफ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर , तीन जिंदा कारतूस 315 बोर की बरामदगी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद युसुफ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रकरण में थाना मोहम्मदी पर युसुफ बंजारा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 316/2021 अंतर्गत धारा 307 भा०द०वि (पुलिस मुठभेड़ ) व मुकदमा अपराध संख्या 317/2021 अंतर्गत धारा 3/ 25 /27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। युसुफ बंजारा पर पूर्व में जनपद खीरी और जनपद पीलीभीत में चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कई अभियोग पंजीकृत हैं।
रिपोर्ट-गोविंद कुमार