
गांजा माफियाओं ने युवक को अधमरा कर फांसी से लटकाया
मथुरा : वृंदावन के गॉव भरतिया में गांजा माफियाओं की तक़रार देखना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब माफियाओ के बीच कहासुनी हो रही थी। आपको बता दे कि माफियाओं के बीच किसी बात को लेकर रास्ते में कहासुनी हो रही थी। तभी रास्ते से जा रहे युवक अजय पुत्र जसवंत निवासी
मथुरा : वृंदावन के गॉव भरतिया में गांजा माफियाओं की तक़रार देखना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब माफियाओ के बीच कहासुनी हो रही थी। आपको बता दे कि माफियाओं के बीच किसी बात को लेकर रास्ते में कहासुनी हो रही थी। तभी रास्ते से जा रहे युवक अजय पुत्र जसवंत निवासी भरतिया को कहासुनी देखना भारी पड़ गया।
माफियाओं ने अपनी कहासुनी छोड़कर युवक के साथ मारपीट कर दी, युवक के सर पर डंडो से प्रहार के साथ साथ युवक के पैरों को दांतों से चबा लिया गया, जब युवक अधमरा हो बेहोश हो गया तो माफियाओं ने युवक को रस्सी से बांधकर उसको पेड़ पर लटका कर भाग गए। किसी तरह बहा पहुंचे कुछ युवकों ने उसे किसी तरह उसे बचा लिया। घटना के बाद वृन्दावन थाने पहुंचे युवक ने 7 लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमे छैलबिहारी, करन, जगराम,निरंजन, तथा 3 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
रिपोर्ट : राहुल ठाकुर