
अवैध असलहे व कारतूस के साथ शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मथुरा :- उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रशासन अपराधियों की धरपकड़ अभियान में तेजी दिखा रहा है। जैसे अपराधियों के हाथ पांव फूले हुए हैं। मथुरा के वृन्दावन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दें कि वृंदावन पुलिस को मुखविर से सूचना मिली के एक शातिर अपराधी खुशीपुरा रोड पर बारह बोर
मथुरा :- उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रशासन अपराधियों की धरपकड़ अभियान में तेजी दिखा रहा है। जैसे अपराधियों के हाथ पांव फूले हुए हैं। मथुरा के वृन्दावन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आपको बता दें कि वृंदावन पुलिस को मुखविर से सूचना मिली के एक शातिर अपराधी खुशीपुरा रोड पर बारह बोर राइफल के साथ किसी बारदात को अंजाम देने की फ़िराक में खड़ा है।
जैसे ही मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। क्राइम इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर की सूचना के अनुसार शातिर अपराधी को मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनिल पुत्र बन्नो निवासी राल थोक वृंदावन बताया है । वहीं युवक के पास से पुलिस को बारह बोर की राइफल के साथ दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट : राहुल ठाकुर