
खराब खड़े ट्रक मे पीछे से घुसा कन्टेनर , एक की मौत
हसनगंज(उन्नाव)। बालू से लदा ओवर लोड ट्रक सैरपुर गांव के पास खराब हो गया जिसे ड्राइवर के द्वारा वही खड़ा कर दिया गया समय रात्रि करीब 01.45 बजे खड़े ट्रक मे पीछे की तरफ से आ रहा कन्टेनर उसमे घुस गया जिसमे दो लोग घायल हो गए जबकि कन्टेनर के सहयोगी सर्वेश की मौत हो
हसनगंज(उन्नाव)। बालू से लदा ओवर लोड ट्रक सैरपुर गांव के पास खराब हो गया जिसे ड्राइवर के द्वारा वही खड़ा कर दिया गया समय रात्रि करीब 01.45 बजे खड़े ट्रक मे पीछे की तरफ से आ रहा कन्टेनर उसमे घुस गया जिसमे दो लोग घायल हो गए जबकि कन्टेनर के सहयोगी सर्वेश की मौत हो गई ।
सूचना पर पहुँची हसनगंज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनगंज मे भर्ती कराया और मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी अजयराज वर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी जिसमे दो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है और इस दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : पंकज शुक्ला