ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक बुरी तरह घायल

ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक बुरी तरह घायल

लखीमपुर-खीरी। तेज रफ्तार वाहन प्रतिदिन किसी न किसी के लिए काल बनकर सामने आते हैं। तेज रफ्तार वाहन और जल्दबाजी के चक्कर में प्रतिदिन कई लोग मौत से सामना करते हैं। छोटी सी लापरवाही कई लोगों को भारी पड़ जाती है लेकिन फिर भी कोई इससे सबक नहीं लेता। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर

लखीमपुर-खीरी। तेज रफ्तार वाहन प्रतिदिन किसी न किसी के लिए काल बनकर सामने आते हैं। तेज रफ्तार वाहन और जल्दबाजी के चक्कर में प्रतिदिन कई लोग मौत से सामना करते हैं। छोटी सी लापरवाही कई लोगों को भारी पड़ जाती है लेकिन फिर भी कोई इससे सबक नहीं लेता। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद का है। लखीमपुर के शारदा नगर मार्ग पर कोठिया गांव के पास बाइक और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत में सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी अखलाक की मौके पर मौत हो गयी व साथी आमिर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

अगर सर पर होता हेलमेट तो शायद सकती थी जान

आए दिन मोटरसाइकिल चालक किसी बड़े बहन के संपर्क में आ जाने से या तो घायल हो जाते हैं या उनकी तो दर्दनाक मौत हो जाती है। लेकिन फिर भी ऐसे हादसों से दो पहिया वाहन चालक कोई सबक नहीं लेते। ज्यादातर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट ना पहनने के कारण ही काल के गाल में समाते हैं। आज भी जो हादसा लखीमपुर में हुआ उसमें भी ना तो दो पहिया वाहन चालक ने हेलमेट पहना था ना है उसके पीछे बैठे साथी ने, शायद अगर सर पर हेलमेट होता तो दो पहिया वाहन चालक की जान बच सकती थी।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

न्यूज़ क्रांति की सभी से अपील है कि नियमों का पालन करें दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और कार चालक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

रिपोर्ट-गोविंद कुमार

Recent News

Follow Us