
अतिक्रमण हटाने गयी एसआई से विदेशी महिला ने की अभद्रता और जान से मारने की कोशिश
मथुरा : वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण हटाने के कार्य को लेकर एक विदेशी महिला ने वृन्दावन तैनात एसआईं रितु के साथ अभद्रता कर दी। आपको बता दे वृन्दावन में परिक्रमा मार्ग स्थित रोड में पर अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा था अतिक्रमण हटाने के दौरान वृंदावन कोतवाली एसआई ऋतु मौजूद थी।
मथुरा : वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण हटाने के कार्य को लेकर एक विदेशी महिला ने वृन्दावन तैनात एसआईं रितु के साथ अभद्रता कर दी। आपको बता दे वृन्दावन में परिक्रमा मार्ग स्थित रोड में पर अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा था अतिक्रमण हटाने के दौरान वृंदावन कोतवाली एसआई ऋतु मौजूद थी। तभी अतिक्रमण हटाने को लेकर एक विदेशी महिला रिवाको उर्फ राधा दासी निवासी यूएसए केलोफोर्निया ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल जेसीबी के सामने लगा दी , जब एसआई रितु ने इसका विरोध किया तो विदेशी महिला ने एसआई ऋतु के साथ अभद्रता की बल्कि उनको जान से मारने की भी कोशिश की, मामला बढ़ता देख उन्होने तुरंत वृन्दावन कोतवाली को सूचित किया, सूचना मिलते ही फोर्स मोके पर पहुच गयी।
मामला विदेशी महिला से जुड़ा था इसलिए एसआई रितु कदम फूंक फूक कर रख रही थी,
जब आरोपी महिला अभद्रता पर उतर आई तो वृंदावन कोतवाली को सूचित किया गया, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है,
रिपोर्ट : राहुल ठाकुर