
जयमाला की जगह दूल्हे ने दुल्हन को जड़ा थप्पड़ , शादी समारोह में जमकर हुआ बवाल
जौनपुर : अक्सर देखने को मिलता है कि शादी बारातों में किसी ना किसी से झगड़ा होना आम बात सी हो गई है। शादी में किसी एक व्यक्ति की नादानी के चलते पूरी खुशियों में खलल पड़ जाता है। ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में जहां जयमाला के दौरान दूल्हे
जौनपुर : अक्सर देखने को मिलता है कि शादी बारातों में किसी ना किसी से झगड़ा होना आम बात सी हो गई है। शादी में किसी एक व्यक्ति की नादानी के चलते पूरी खुशियों में खलल पड़ जाता है। ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में जहां जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव में बृहस्पतिवार की रात पवांरा थाना क्षेत्र के शाहपुर टिकरा गांव से बरात आई थी। घरातियों ने बरातियों की खूब आवभगत की। द्वारपूजा के बाद जयमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे। इसी दौरान एक बराती नशे में धुत होकर स्टेज पर चढ़ गया। घरातियों ने इसका विरोध किया। बात न मानने पर उसकी पिटाई भी कर दी। बराती का अपमान दूल्हे को नागवार लगा और उसने स्टेज पर दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया।
दूल्हे ने जयमाला स्टेज पर जैसे ही दुल्हन को थप्पड़ मारा कि वहां बवाल और बढ़ गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत करवाया। एसओ राणा प्रताप यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराने में लग गए। दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों को बुलाकर समझौता कराया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी की गईं। थानाध्यक्ष राणाप्रताप यादव का कहना है कि घराती-बराती भिड़ गए थे। समय से पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्ष में समझौते के बाद शादी संपन्न हुई। किसी पक्ष ने भी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है।