
पेड़ पर झूलते मिले प्रेमी युगल के शव
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के दियूरिया क्षेत्र के किशनपुर गांव में युवक युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मृतकों के घर से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर तालाब के पास एक ही रस्सी के फंदे से दोनो लटके मिले। गांव के रहने वाले अशोक राठौर
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के दियूरिया क्षेत्र के किशनपुर गांव में युवक युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार मृतकों के घर से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर तालाब के पास एक ही रस्सी के फंदे से दोनो लटके मिले। गांव के रहने वाले अशोक राठौर व शीलू कश्यप कल गुरूवार की देर रात 1:00 बजे के बाद से घर से गायब हो गए थे। आज शुक्रवार की सुबह होने पर ग्रामीणों ने दोनों के शव आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके देखे।
पुलिस ने यहां कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया था । यह प्रेम प्रसंग का मामला है । पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौर ने भी मौके का जायजा लिया और ग्रामीणों से पूछताछ की। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
वार्ता