
यूपी में झूम के बरसेंगे बदरा
लखनऊ : पूर्वांचल के रास्ते प्री मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक देने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटो में राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव का सिलसिला कम से कम अगले 72 घंटो तक जारी रहने का अनुमान है।
लखनऊ : पूर्वांचल के रास्ते प्री मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक देने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटो में राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव का सिलसिला कम से कम अगले 72 घंटो तक जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान पूरब से लेकर पश्चिम तक अधिसंख्य इलाको में गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना है।
इस दौरान तेज रफ्तार हवायें भी चलने का अनुमान है। किसानो काे सलाह दी गयी है कि वे खेतों को जुताई के लिये तैयार कर लें। मौसम में होने वाले इस बदलाव से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है। उधर, बारिश के मौसम से पहले कई जिलों में नहर और नालों में जमा सिल्ट को साफ नहीं किया गया है जिससे निचले इलाकों में जल जमाव के पूरे आसार है जिसके असर से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा गहरायेगा।
वार्ता