वन विभाग की टीम ने मांद नाले के पास से बेशकीमती जड़ी बूटी की बरामद

वन विभाग की टीम ने मांद नाले के पास से बेशकीमती  जड़ी बूटी की बरामद

रूपईडीहा(बहराइच)। भारत-नेपाल सीमा स्थित चकिया जंगल के मांद नाला के पास से वन विभाग की टीम ने बेशकीमती 20 बोरी छड़ीला जड़ी बूटी बरामद की है । रेंजर अनूप बाजपेई ने बताया कि पुलिस द्वारा नेपाली जड़ी बूटी की बरामदगी के बाद हमारे निर्देशन पर एक टीम गठित की गई थी जिसमें हरिओम गौतम,ब्रह्मा देव,मुस्ताक

रूपईडीहा(बहराइच)। भारत-नेपाल सीमा स्थित चकिया जंगल के मांद नाला के पास से वन विभाग की टीम ने बेशकीमती 20 बोरी छड़ीला जड़ी बूटी बरामद की है । रेंजर अनूप बाजपेई ने बताया कि पुलिस द्वारा नेपाली जड़ी बूटी की बरामदगी के बाद हमारे निर्देशन पर एक टीम गठित की गई थी जिसमें हरिओम गौतम,ब्रह्मा देव,मुस्ताक द्वारा अपराध एवं अपराधियो व तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे जंगल क्षेत्र की देखभाल व गस्त के समय मांद नाला के पास से बेशकीमती 20 बोरी छड़ीला जड़ी बूटी बरामद की है । जिसके संबंध में अज्ञात के विरुद्ध आरसीएम 2020-21 जारी किया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है । बरामद की गई जड़ी बूटी की कीमत लाखों में आंकी गई है ।

रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us